सेंसेक्स 1078 अंक बढ़कर छः सप्ताह के सबसे उचे स्तर पर बंद हुआ और निफ्टी मे भी 307 अंको की बृद्धि रही 
नए विदेशी निवेश औए बैंकिंग , तेल व गैस क्षेत्र के ख़रीदारी के कारण भारतीय बाज़ारों मे सोमवार को लगातार छठे दिन बढ़त जारी रही और पिछले छह सप्ताह सबसे उच्च स्तर बंद हुआ । बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 1078.87 अंक की बढ़त के साथ77984.38 अंक पर जाकर बंद हुआ । वह सेंसेक्स का छः फरवरी के बाद का सबसे उच्च स्तर है । दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1201.72 अंक बढ़कर 78,000 को पर करते हुये 78.107.23 के उच्च तक पहुंचा । इसी तरह एनएसई का निफ्टी 307.95 अंक बढ़कर 23,658.35 पर जाकर बंद हुआ । दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी मे 358.35 अंक तक का उछाल रहा । 
मेहता इंक्विटीज़ के सीनियर वॉइस प्रेसिडेंट प्रशांत  ताप्से के अनुसार विदेशी निवेशकों के आशावाद के साथ अमेरिका और यूरोप के बाज़ारों के मजबूत संकेतों ने घरेलू बाज़ारों में धारणा को और मजबूत किया है । बाजार मे सभी क्षेत्रों मे  व्यापक खरीददारी रही है , जिस कारण सेंसेक्स इंट्रा टूड़े के दौरान 78 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर को पर करने में कामयाब रहा । एसके अलावा घरेलू बाज़ारों की तेजी आकर्षक डैम पर ख़रीदारी से भी प्रेरित है । कंपनियों की आय बृद्धि मे भी सुधार के अनुमान मिल रहें हैं । नेशनल सेक्योरिटीज डिपाजिटरी लिंमिटेड के डाटा अनुसार सोमवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों एफ पी आइ  ने 5,263.33 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध ख़रीदारी की है । व्यापक बाज़ारों की बात करे तो बीएसई मिडकैप में 1.32 प्रतिशत की बढ़ोतरी रही है। 

छः दिनों में 27.10 लाख करोड़ रुपए बढ़ा पुंजीकरण 

घरेलू बाज़ारों मे बीते छः दिनों से जारी लगातार तेजी की कारण निवेशकों की संपत्ति मे 27.10 करोड़ रुपए की बृद्धि हुई है । अब बीएसई की सूची के सभी कंपनियों का बाजार पूजीकरण बढ़कर 418.29 लाख करोड़ रूपये या 4.87 ट्रिलियन डालर होगया है । इन छः दिनों में सेंसेक्स 4,100अंक से ज्यादा और निफ्टी 1,260 अंक बढा  है।