बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के शेयर में बड़ी गिरावट: क्यों लुढ़का स्टॉक और क्या कहते हैं ब्रोकरेज?
शेयर बाजार में मजबूती के बावजूद बालकृष्ण इंडस्ट्रीज (BKT) के शेयरों में सोमवार को शुरुवाती कारोबार में 10% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।आज सुबह शेयर 6.24% की गिरावट के साथ ₹2493.90 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था, जबकि इसी दौरान बीएसई सेंसेक्स में 0.50% की बढ़त थी।
गिरावट की वजह: उम्मीद से कमजोर नतीजे और विदेशी मुद्रा नुकसान
टायर बनाने वाली इस कंपनी के शेयरों में यह गिरावट उम्मीद से कमजोर जनवरी-मार्च तिमाही (Q4) नतीजों और विदेशी मुद्रा नुकसान (Forex Loss) के कारण आई है। Q4 नतीजों पर नजर डालें तो, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज की स्टैंडअलोन नेट सेल्स सालाना आधार पर 2.8% बढ़कर ₹2,747 करोड़ रही, लेकिन टायरों की बिक्री 82,062 टन पर लगभग स्थिर रही। कंपनी का एबिटा मार्जिन बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 21.9% रहा, जो तिमाही आधार पर 124 बेसिस पॉइंट कम हो गया है।सबसे अहम बात कंपनी का प्रॉफ़िट आफ्टर टैक्स (PAT) मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 24.7% की गिरावट के साथ ₹362 करोड़ रहा।
ब्रोकरेज की राय: मोतीलाल ओसवाल और ICICI सिक्योरिटीज
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने बालकृष्ण इंडस्ट्रीज पर अपनी "नेचुरल"रेटिंग बरकरार रखी है और ₹2,553 का टार्गेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज का कहना है की कंपनी को अपने प्रमुख वैश्विक बाज़ारों में डिमांड संबंधी चुनौतियों का सामना करना पड़ा रहा है। जिसके चलते उन्होने FY27 और FY27 के लिए अपने आय अनुमान में 8% की कटौती की है। मोतीलाल ओसवाल का मानना है की BKT का वैल्यूएशन अभी अधिक महंगा नहीं है, लेकिन भविष्य में इसका वैल्यूएशन इस बात पर निर्भर करेगा कि नए सेगमेंटस, जैसे पीसीआर/टीबीआर में कंपनी कितनी सफलता हासिल कर पाती है।
वहीं ICICI सिक्योरिटीज ने बालकृष्ण इंडस्ट्रीज पर अपनी रेटिंग को 'ADD' से घटाकर 'REDUCE' कर दीया है,और टारगेट प्राइस को घटाकर ₹2,300रुपये कर दिया। ब्रोकरेज ने बताया कि कंपनी ने अगले तीन वर्षों में ₹3,500 करोड़ का कैपेक्स निवेश करने कि योजना बनाई है। ब्रोकरेज का मानना है कि इन नए सेगमेंट्स में डाइवर्सिफिकेशन कंपनी के प्रीमियम वैल्यूएशन को चुनौती दे सकता है और स्टॉक पर दबाव बना रह सकता है।