अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ के ऐलान के बाद सेंसेक्स 322 अंक नीचे गिरा । इसके बाद भी बीच और छोटे शेयरों को लाभ मिला । बीएसई का स्मालकैप इंडेक्स 0.76% उपेर बंद हुआ , इसके चलते निवेशकों को आज 35,000 करोड़ रुपये का लाभ मिला।
आज 3 अप्रैल को बरतीय बाजार में बारी उतार चढ़ाव देखने को मिला, आज सेंसेक्स में 322 अंक गिरावट तो वहीं निफ्टी भी लुढ़क कर 23,250 पर पहुँच गया।इसमे
बीच वाले और छोटे शेयरों को तगड़ा लाभ मिल रहा है बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 031% बढ़ाकर बंद हुआ। ट्रम्प का भारत पर 27% रेसिप्रोकल टैरिफ के ऐलान के बाद आईटी , आटो, मेटल व आयल और गैस के शेयरों मे जबरदस्त बिक्री देखने को मिली। लेकिन फार्मा, यूटिलिटी, पावर और टेलिकॉम के शेयरों में बढ़त देखने को मिली। अमेरिका ने फार्मा सेक्टर को टैरिफ से बाहर रखा है।