शेयर बाजार लाइव: शुरुआती बढ़त के बाद सीमित दायरे में कारोबार, निवेशकों की नजर RBI MPC बैठक और वैश्विक संकेतों पर

भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार को (5 जून) को वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेतों के बीच मामूली बढ़त के साथ शुरुआत की। हालांकि,आज साप्ताहिक एक्सपायरी होने के कारण निवेशक सतर्कता बारात रहे हैं, जिससे बाजार के सीमित दायरे में ही कारोबार करने की संभावना है। इससे पहले बुधवार को प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी-50 बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए थे, जिसे आरबीआई के ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से पॉजिटिव सेंटीमेंट मिल था।  

बाज़ार की मौजूदा स्थिति

सुबह 9:24 बजे 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 98.52 अंक चढ़कर 81,096.77 पर कारोबार कर रहा था। यह 150 से ज्यादा अंक चढ़कर 81,196.08 पर खुला था, लेकिन शुरुआती मिनटों में ही फिसल गया । इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी 43.45अंक या 0.185 की मामूली बढ़त लेकर 24,663 पर कारोबार कर रहा था। यह 24,691.20 पर खुला था। 

आज निवेशकों की इन बातों पर रहेगी नज़र:

  • RBI MPC की बैठक : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक आज दूसरा दिन है। निवेशकों को इससे निकालने वाले फैसलों,खासकर ब्याज दरों पर का बेसब्री से इंतजार रहेगा। 
  • वैश्विक आर्थिक आंकड़े : आज अमेरिका से शुरुआती बेरोजगारी दावों और अप्रैल के व्यापार आंकड़ों पर बाजार की नजर रहेगी। इसके अलावा चीनके मई पीएमआई और यूरोपीय सेंट्रल बैंक के दर निर्णय भी महातपूर्ण होंगे। 
  • FIIs की गतिविधियां: विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की खरीदारी और बिकवाली की गतिविधियों पर भी ध्यान रहेगा। बुधवार को FIIs ने ₹1,076.18 करोड़ के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने ₹2,566.82 करोड़ की खरीदारी की थी।
  • वैश्विक बाज़ार के संकेत : अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापार तनाव और वैश्विक आर्थिक आंकड़ों का असर एशियाई बाजारों पर भी दिख रहा है, जिसका प्रभाव भारतीय बाजार पर भी पड़ेगा। 

    वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेत

    एशियाई बाजारों में गुरुवार को मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। अमेरिका में निजी क्षेत्र की भर्ती के कमजोर आंकडों ने दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था पर व्यापार नीति की अनिश्चितता के प्रभाव को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। जापान का निक्केई इंडेक्स और ब्रोडर इंडेक्स टोपिक्स में गिरावट दिखी। वहीं कोस्पी और एएसएक्स 200 इंडेक्स में मामूली बढ़त दर्ज की गई।

    वॉल स्ट्रीट पर डॉउ जोन्स में 0.22% की गिरावट आई जबकि एसएंडपी 500 में 0.01% और नैस्डैक में 0.32% की मामूली बढ़त दर्ज की गई। 

    कल कैसी थी बाज़ार की चाल?  

    बुधवार को भारतीय बाजार में बढ़त देखने को मिली थी। अमेरिका -चीन व्यापार वार्ता में प्रगति की उम्मीदों और इस सप्ताह के अंत में भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद ने बाजार को सहारा दिया। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 260.74 अंक या 0.32% की बढ़त के साथ 80,998.25 पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी 77.70 अंक या 0.32% की बढ़त के साथ 24,620 पर बंद हुआ। 

    आज, साप्ताहिक एक्सपायरी के कारण बाजार में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। निवेशकों को सतर्कता के साथ कारोबार करने की सलाह दी जाती है।