पराग मिल्क फूड्स का शानदार प्रदर्शन! मार्च तिमाही में मुनाफा 167% उछला, डिविडेंड का भी ऐलान

छोटी डेयरी  कंपनी पराग मिल्क फूड्स ने वित्त वर्ष  2025 की मार्च तिमाही में कमाल का प्रदर्शन किया है। कंपनी का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 167% बढ़कर ₹26 करोड़ हो गया है। जो पिछले साल इसी अवधि में ₹10 करोड़ था।

सिर्फ मुनाफा ही नहीं, कंपनी के राजस्व में भियाच्छी बृद्धि की गई है। मार्च तिमाही में पराग मिल्क फूड्स का राजस्व 16% बढ़कर ₹918 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल यह ₹790 करोड़ था।

निवेशकों के लिए एक और खुशखबरी है, कंपनी के बोर्ड ने ₹1 प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफ़ारिश की है , जिस पर जल्द ही वार्षिक आम बैठक में मंजूरी मिल सकती है। इन सकारात्मक नतीजों के चलते ,सोमवार को पराग मिल्क फूड्स के शेयर में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ सकती है। 

पूरे वित्त वर्ष 2025 में भी दमदार प्रदर्शन:

पराग मिल्क फूड्स ने पूरे वित्त वर्ष 2025 में भी मजबूत बृद्धि दिखाई है।कंपनी का कुल शुद्ध लाभ 31% बढ़कर ₹119 करोड़ हो गया  है, जो पिछले वित्त वर्ष में ₹91 करोड़ था। वही, कुल आय 9% बढ़कर ₹3432 करोड़ रही ,जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह ₹3139 करोड़ थी।

कंपनी ने बताया कि  मार्च तिमाही में उन्होने औसतन हर दिन 15 लाख लीटर दूध का प्रसंस्करण किया । इस दौरान कंपनी का EBITDA 69% बढ़कर ₹75 करोड़ रहा और मार्जिन 25.1% रहा पनीर, घी और चीज जैसे उत्पादों का कंपनी के कुल कारोबार में 57% का बड़ा योगदान रहा। 

शेयर प्रदर्शन:

पिछले शुक्रवार को पराग मिल्क फूड्स का शेयर 1% कि तेजी के साथ ₹182 पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप ₹2172 करोड़ है। और इसने पिछले 3 महीनो में निवेशकों को 3% और पिछले 1 महीने में 7% का रिटर्न दिया है।