मुकेश अंबानी की फाइनेंशियल सर्विस कंपनी जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। मार्केट रेगुलेटर सेबी(SEBI) ने जिओ ब्लैकरॉक ब्रोकिंग को स्टॉकब्रोकर और क्लियरिंग मेंबर बनने की मंजूरी दे दी ही, जिसके बाद कंपनी के शेयर बीएसई पर 5% तक चढ़ गए । 

जियो फाइनेंशियल के शेयर में ज़ोरदार उछाल

जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर आज पिछले बंद भाव ₹312 के मुकाबले ₹313.85 पर खुले। इस सकारात्मक खबर के बाद इनमें ज़ोरदार तेज़ी देखी गई और यह करीब 5% चढ़कर ₹326.55 के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। दोपहर 12:05 बजे तक, जियो फाइनेंशियल के शेयर 4.83% बढ़कर ₹327.50 पर ट्रेड कर रहे थे। इसी के साथ, शेयरों में लगातार चौथे ट्रेडिंग सेशन में तेज़ी का सिलसिला जारी रहा।

तेज़ी की प्रमुख वजह: सेबी की स्टॉकब्रोकर मंज़ूरी

जिओ फाइनेंशियल ने शुक्रवार को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया की सेबी ने 25 जून 2025 को जिओ ब्लैकरॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड को स्टॉक ब्रोकर और क्लियरिंग मेंबर के रूप में रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट दिया है। 

जियो ब्लैकरॉक ब्रोकिंग की पेरेंट कंपनी जियोब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स, दरअसल जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और ब्लैकरॉक इंक के बीच 50:50 का जॉइंट वेंचर है।

जियोब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ मार्क पिलग्रेम ने इस मंज़ूरी पर कहा कि अब वे रिटेल निवेशकों को व्यक्तिगत सलाह दे सकेंगे। साथ ही, ब्रोकरेज सर्विस से खुद निर्देशित निवेशकों के लिए एक कार्यान्वयन प्लेटफॉर्म भी लाएंगे।

पहले भी मिल चुकी हैं अन्य मंज़ूरियां

यह पहली बार नहीं है जब जिओ ब्लैकरॉक को सेबी से मंजूरी मिलिहो:

  • निवेश सलाहकार की मंज़ूरी: इसके पहले 11 जून को जिओ फाइनेंशियल सर्विस ने सूचित किया था कि जिओ ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एड्वाइजर्स को सेबी से निवेश सलाहकार के रूप में काम करने की मंजूरी मिल गई। 
  • म्यूचुअल फंड बिज़नेस की मंज़ूरी: जिओ ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड को सेबी से मई में भारत में म्यूचुअल फंड बिज़नेस के लिए निवेश प्रबंधक (Investment Manager) के रूप में काम करने की मंज़ूरी मिली थी।

इस बीच कंपनी ने अपनी पेमेंट बैंक शाखा जियो पेमेंट बैंक लिमिटेड में ₹190 करोड़ का निवेश किया है। नियामक फाइलिंग के अनुसार, जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज को इस पूरी तरह से स्वामित्व वाली सहायक कंपनी में ₹10 के वैल्यू वाले 19 करोड़ इक्विटी शेयर नकद निवेश के ज़रिए आवंटित किए गए हैं।

ये सभी घटनाक्रम जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के विस्तार और वित्तीय सेवा क्षेत्र में उसकी बढ़ती पकड़ को दर्शाते हैं।