इस हफ़्ते बाज़ार में धूम: 8 नए IPO आ रहे, 4 मेनलाइन कंपनियों के

यह सप्ताह शेयर बाजार के निवेशकों के लिए बेहद व्यस्त और रोमांचक रहने वाला है। इस सप्ताह आठ नए इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) बाजार मे उतरेंगे, जबकि चार कंपनियों के शेयर स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होंगे। मेंनलाइन सेगमेंट में चार बड़े IPO खुलने वाले हैं, जिनमें प्रोस्टारम इन्फो सिस्टम , श्लांस बंगलौर(लीला होटल्स), एगिस वोपैक टर्मिनल्स,और स्कोडा ट्यूब्स, शामिल हैं। इसके अलावा ,SME सेगमेंट में भी चार नए IPO निवेशकों के लिए उपलब्ध होंगे। साथ ही बोरना विव्स और बेलराइज़ इंडस्ट्रीज जैसी दो मेनलाइन कंपनियाँ क्रमशः 28 मई और 29 मई को एलआईएस होंगी। SME सेगमेंट एमईएन बीएचआई दो कंपनियों कि लिस्टिंग होनी है।   

मेनलाइन और SME IPOs का लेखा-जोखा:

इस हफ्ते खुलने वाले कुछ प्रमुख IPOs पर एक नजर डालते है। 

  • एगिस वोपैक टर्मिनल्स IPO: यह IPO 26 मई 2025 को खुलेगा और 28 मई को बंद होगा। कंपनी ₹19.11 करोड़ शेयरों के जरिये ₹2,800 करोड़ जुटाने कि तैयारी कर रही है। शेयर कि कीमत ₹223-235 प्रति शेयर होगी। और न्यूनतम लॉट साइज 63 शेयरों का होगा। निवेशकों को कम से कम ₹14,805 का निवेश करना होगा। शेयरों का आवंटन 30 मई को तय होगा और 2 जून तक डीमैट खातों मेँ शेयर पहुँच जाएंगे। यह IPO 3जून को BSE और NSE पर लिस्ट होगा।
  • श्लॉस बंगलौर IPO (लीला होटल्स IPO) : यह IPO भी 26 मई से 28 मई तक खुला रहेगा। कंपनी 5.75 करोड़ नए शेयर और 2.3 करोड़ शेयरों की ऑफ़र फ़ॉर सेल के ज़रिए ₹3,500 करोड़ जुटाएगी। शेयर की क़ीमत ₹413-435 होगी, और लॉट साइज़ 34 शेयरों का होगा। न्यूनतम निवेश ₹14,790 होगा। शेयर आवंटन 30 मई को होगा और लिस्टिंग 3 जून को BSE और NSE पर होगी।
  • प्रोस्टारम इन्फो सिस्टम IPO : यह IPO 27 मई से 29 मई तक खुलेगा।कंपनी 1.6 करोड़ नए शेयरों के जरिये ₹168 करोड़ जुटाएगी। शेयर की कीमत ₹95-105होगी,और लॉट साइज 142 शेयरों का होगा। न्यूनतम निवेश₹14,910 होगा। शेयर आवंटन 30 मई को और लिस्टिंग 3 जून को होगी। 
  • स्कोडा ट्यूब्स IPO: यह IPO 28 मई से 30 मई तक खुलेगा। कंपनी 1.57करोड़ शेयरों के जरिये ₹220 करोड़ जुटाएगी। शेयर की कीमत ₹130-140 होगी, और लॉट साइज 100 शेयरों का होगा। न्यूनतम निवेश ₹14,000 करना होगा। शेयर आवंटन 2 जून को और लिस्टिंग 4 जून को होगी। 

SME सेगमेंट में भी हलचल

SME सेगमेंट में भी निवेशकों के लिए कई अवसर हैं। इस हफ्ते यूनिफ़ाइड डेटा-टेक (Unified Data-Tech) और दार क्रेडिट एंड कैपिटल की लिस्टिंग होगी। इसके अलावा विक्ट्री इलेक्ट्रिक वेहिकल्स , नेपच्यून पेट्रोकेमिकल्स, निकिता पेपर्स, एस्टोनिया लैब्स और ब्लू वाटर लाजिस्टिक्स के IPO इस हफ्ते खुलने वाले हैं। 

कुल मिलाकर निवेशकों के लिए यह हफ्ता शेयर बाजार में नए अवसर लेकर आया है। मार्केट एक्सपर्ट का मानना है की हालिया तेजी से IPO बाजार में भी रौनक बढ़ सकती है।