अगले हफ्ते होगी डिविडेंड की बारिश! 21 कंपनियां बांटेंगी ₹44 तक का रिवॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट
अगले हफ्ते यानि 26 मई से 30 मई 2025 तक शेयर बाजार में निवेशकों को बम्पर कमाई का मौका मिल रहा है। इन्फोसिस, आईटीसी,बजाज फाइनेंस सहित कुल 21 कंपनियों अपने शेयरहोल्डेर्स को डिविडेंड देने वाली हैं। अगर आप इन कंपनियों के शेयर में निवेश करने की सोच रहे है, तो एक्स - डिविडेंड और रिकार्ड डेट्स का ध्यान रखना जरूरी है।
कौन-कौन सी कंपनीयां दे रही हैं डिविडेंड?
इस लिस्ट में कई जानी-मानी कंपनियाँ शामिल हैं। इनमें आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज,ब्लैक रोज इंडस्ट्रीज, पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज, मैन इन्फ्राकंस्ट्रक्शन,एलएंडटी फाइनेंस, ट्राइडेंट,कोलगेट, पामोलिव इंडिया, केनमेटल इंडिया, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्टस, बजाज फाइनेंस, कैप्लिन पॉइंट लैबोरेटरीज, ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मा, मेघना इन्फ्राकंस्ट्रचर,पोन्नी शुगर(एरोड ), यूएनओ मिंडा,और विम्टा लैब्स भी शामिल हैं।
एक्स-डिविडेंड डेट क्या है?
बीएसई के अनुसार इन कंपनियों के शेयर अगले हफ्ते एक्स-डिविडेंड डेट पर ट्रेड करेंगे। इसका मतलब है कि अगर आप इस तारीख या उसके बाद शेयर खरीदते हैं तो आपको डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा। डिविडेंड पाने के लिए, आपको रिकार्ड डेट से पहले कंपनी के शेयर खरीदने होंगे। कंपनियाँ रिकार्ड डेट पर यह तय करती हैं कि कौन से शेयरहोल्डेर्स डिविडेंड के हकदार होंगे।
सबसे बड़े डिविडेंड की घोषणाएँ:
- बजाज फाइनेंस अपने शेयर होल्डेर्स को ₹44 प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड देगी। इसके लिए रिकार्ड डेट 30 मई 2025 तय कि गयी है।
- ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मा ने ₹42 प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया है, जिसकी रिकार्ड डेट भी 30मई 2025 है।
- इन्फोसिस अपने शेयरहोल्डेर्स को ₹22 प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड देगी, जिसकी रिकार्ड डेट 30 मई 2025 है।
- इसके अलावा और भी कई कंपनियाँ हैं जो 26 मई से 30मई तक एक्स -डिविडेंड पर ट्रेड करने वाली हैं।