आदित्य बिड़ला ग्रुप के इस शेयर पर सोमवार को रहेगी नज़र: ₹15 डिविडेंड का है मौका!
आदित्य बिड़ला ग्रुप की स्मॉल-कैप कंपनी पिलानी इनवेस्टमेंट एंड इंडस्ट्रीज कार्पोरेशन लिमिटेड के शेयर सोमवार 23 जून 2025 की निवेशकों के रडार पर बने रहेंगे । कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 150% डिविडेंड़ यानी ₹15 प्रति शेयर देने की घोषणा की है।
इस डिविडेंड़ के लिए 23 जून 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट के तौर पर तय किया गया है। इसका मतलब है कि जिन निवेशकों के डीमैट खाते में सोमवार तक पिलानी इन्वेस्टमेंट के शेयर होंगे, वे इस ₹15 के डिविडेंड़ के हकदार होंगे।
हालांकि, इस डिविडेंड़ को अंतिम मंजूरी 30 जून 2025 को होने वाली कंपनी की वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों द्वारा दी जाएगी। आमतौर पर ऐसी स्थितियों में शेयरधारक डिविडेंड़ को मंजूरी दे देते हैं।
डिविडेंड और बोनस शेयर का इतिहास
बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, पिलानी इन्वेस्टमेंट कंपनी ने साल 2021 के बाद से ₹15 का डिविडेंड़ दिया है। इसके अलावा, साल 2021 में कंपनी ने 2:5 के अनुपात में बोनस शेयर भी दिए थे, जिससे निवेशकों को अतिरिक्त लाभ मिला था।
शेयर का प्रदर्शन
पिलानी इन्वेस्टमेंट कंपनी का शेयर पिछले एक साल में निवेशकों को 30% का शानदार पॉजिटिव रिटर्न दे चुका है। पिछले तीन महीनों में इसमे 27% की बढ़ोतरी देखी गई है, जबकि पिछले एक महीने में शेयर ने 85 का रिटर्न दिया है। पिछले शुक्रवार को पिलानी इन्वेस्टमेंट एंड इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड का शेयर 0.44% की तेजी के साथ ₹5089 के स्तर पर बंद हुआ था।
क्या आप इस डिविडेंड स्टॉक में निवेश करने की सोच रहे हैं?