अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ प्लान ब्रेक के चलते आज के क्रिप्टो मार्केट में हरियाली लायी है,क्रिप्टो में जोरदार बढ़त देखने को मिली है। बिटकाइन भी $85,000 के ऊपर देखने को मिला,इससे भविष्य में भी अच्छा होने का संकेत।
इससे पिछले दिनों ट्रम्प के रेसिप्रोकल टैरिफ पर 90 दिनों के रोक के ऐलान से सभी निवेश सम्पत्तियों में खूब हलचलदेखने को मिला। ज़्यादातर शेयर बाजार और कृप्टोकरेंसी में जोरदार तेजी देखने को मिली। देश की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकाइन के कीमतों में भी जोरदार चढ़ाव देखने मिला। बिटकाँइन अब फिर से $85,000के पर पहुँच गया । Binance के अनुसार 13 अप्रैल को बिटकाइन की कीमत 2.3% तक बढ़कर $85,330 तक पहुँच गयी है। इसका इस समय का मार्केट कैप $1.7 ट्रिलियन है। जब टैरिफ का कहर जारी था तब बिटकाइन के मुली मे लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी । यह जायदा गिरावट के साथ $74,000 तक दर्ज की गयी थी जो नवम्बर 2024 के बाद का सबसे निचला स्तर दर्ज किया गया था ।
क्रिप्टो मार्केट में एक्सपर्टों कि संभावना
एक्सपर्ट का मानना है कि ग्लोबल मार्केट के स्थिर होने पर इसका लाभ पूरे क्रिप्टो बाजार को मिलने कि संभावना है । CIFDAQ ग्रुप के जन्मदाता और चेयरमैन हिमांशु मराडिया का कहना है कि इस समय बाजार के सहभागियों को बेहतर तरलता और मजबूत आर्थिक सहयोग मिलने कि उम्मीद जागी है। ईसके चलते क्रिप्टो जैसे इनवेस्टमेंट एसेट कि मांग बढ़ी है, जिससे निवेशकों का मानना है कि कम स्थिर भू राजनीतिक और व्यापारिक माहौल के चलते क्रिप्टो मार्केट में पूंजी प्रवाह को और बढ़ावा मिलने कि उम्मीद जागी है।